मुख्यपृष्ठनए समाचार बीएचयू में सैकड़ों छात्र ड्रग्स की चपेट में, सेंट्रल नारकोटिक्स की छापेमारी...

 बीएचयू में सैकड़ों छात्र ड्रग्स की चपेट में, सेंट्रल नारकोटिक्स की छापेमारी में हुआ इस मामले का खुलासा

उमेश गुप्ता/वाराणसी

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र ड्रग्स की चपेट में हैं जिसका खुलासा सेंट्रल नारकोटिक्स की छापेमारी में हुआ है। छात्रावासों के साथ ही कैम्पस के आसपास रहने वालों छात्रों को ड्रग्स की सप्लाई लंका थाना क्षेत्र के एक जनरल स्टोर से हो रही थी। फोन पर ऑर्डर करके छात्र ड्रग्स की डिलीवरी कराते थे। नारकोटिक्स की टीम ने बीएचयू में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में उसकी दुकान से एक करोड़ रुपए के अधिक मूल्य के ड्रग्स बरामद हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल नारकोटिक्स को शिकायत मिली थी कि बीएचयू के कई छात्र ड्रग्स की चपेट में आ गए हैं। परिसर के बाहर आसपास रहने वाले छात्र भी नशे की गिरफ्त में हैं। यूपी नारकोटिक्स कमिश्नर दिनेश बौद्ध ने गाजीपुर एसपी केके श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम लगाई ताकि पता चले कि छात्रों को कौन ड्रग्स सप्लाई कर रहा है। पक्की सूचना पर नारकोटिक्स की टीम ने लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धन में एक जनरल स्टोर में दबिश देकर वहां से एक करोड़ से अधिक मूल्य के ड्रग्स बरामद किया। मौके से दुकानदार रामबाबू सिंह निवासी सीर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि बीएचयू के छात्रावासों व आसपास के इलाकों में किराए पर रहकर पढ़ने वाले अधिकतर छात्र उसके कस्टमर हैं।

वह फोन पर ऑर्डर देते थे और उसका आदमी बाइक से ड्रग्स दिए हुए पते पर पहुंचा देता था। इसके बदले उसे मुँहमाँगा दाम मिलता था।

उसने यह भी बताया कि ड्रग्स की लत सिर्फ बीएचयू के छात्रों में नहीं छात्राओं में भी है, इसका खुलासा सप्लायर ने किया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी कई कस्टमर लड़कियां भी हैं, जो हॉस्टल्स में ड्रग्स की डिलीवरी कराती थीं।

विशेषज्ञों के अनुसार, इन ड्रग्स के अधिक सेवन से लीवर और मस्तिष्क को गंभीर नुकसान हो सकता है। ये प्रतिबंधित दवाएं दर्द निवारक और मस्तिष्क को शांत करने के लिए उपयोग की जाती हैं, लेकिन इनके दुरुपयोग से घातक परिणाम सामने आ सकते हैं।

नारकोटिक्स विभाग ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। टीम यह भी पता लगा रही है कि इस रैकेट से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं। वाराणसी में इस कार्रवाई से ड्रग्स की बढ़ती समस्या पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।

अन्य समाचार