सामना संवाददाता / पटना
बिहार के सुपौल जिले में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के ९३५ जवान सोमवार को मेस की अनियमितता और संसाधन की कमी को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस दौरान प्रशिक्षु जवानों ने १२वीं बटालियन के कमाडेंट और मेस इंचार्ज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जवानों का कहना था कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस १२वीं बटालियन में केवल ४०० जवानों के ही प्रशिक्षण की व्यवस्था है, लेकिन यहां प्रशिक्षण के लिए ९३५ प्रशिक्षुओं को रखा गया। जवानों ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। हम लोगों को नीचे बैठकर प्रशिक्षण लेना पड़ता है। शौचालय की स्थिति दयनीय है। गदंगी का अंबार है। किसी शौचालय का दरवाजा टूटा है। जंगली इलाके होने के कारण सांप और बिच्छू का डर बना रहता है। शुद्ध पेयजल तक की व्यवस्था नहीं है। पिछले साल साफ पानी नहीं होने और गंदगी की वजह से लगभग २०० जवान टायफायड के शिकार हो गए थे।