किसी भी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ानेवाले विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत को आउट करने का सपना वैसे तो हर गेंदबाज का होता है, लेकिन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद ने एक ही पारी में इन सभी को आउट करते हुए टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया। २४ वर्षीय हसन की गेंदबाजी में गजब का तीखापन और पैनापन है। यही वजह है कि ओवरकास्ट कंडीशन के हिसाब से तेज गेंदबाजी पिच पर उन्हें खूब सफलता मिली। हसन महमूद ने २०२४ की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले बांग्लादेश के लिए ज्यादातर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भाग लिया। महमूद शुरुआत में ही स्वाद चखनेवाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपना पहला फाइव विकेट लिया। उन्होंने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज २-० से जीतने में बड़ी भूमिका निभाई।