उमेश गुप्ता / वाराणसी
विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के सीताकुंड मार्ग पर महिला दर्शनार्थी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पति का आरोप है कि उसे बंधक बनाकर आरोपियों घटना को अंजाम दिया। कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बुधवार की दोपहर वह बाइक से पत्नी के साथ कालीखोह मंदिर में दर्शन करने आया था। यहां से दोनों सीताकुंड दर्शन के लिए चले गए। लगभग एक बजे जब वापस लौटने लगे तो रास्ते में चार लोगों ने बाइक रोक लिया और वीडियो बनाने लगे। मना करने पर डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद हम दोनों को जंगल की ओर खींच ले गए। मुझे एक पेड़ के पास दो लोग पकड़कर बैठ गए और पत्नी के साथ बारी-बारी से सभी ने दुष्कर्म किया। भयवश उस दिन घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। रविवार को विंध्याचल कोतवाली पहुंचकर पति ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संदर्भ में विंध्याचल कोतवाल चंद्रप्रकाश पांडेय ने बताया कि तहरीर के माध्यम से घटना की जानकारी हुई है। मामले की जांच की जा रही है।