मुख्यपृष्ठनए समाचारकश्मीर में फैले हैं हाइब्रिड आतंकी! ...एक सप्ताह में १२ धराए

कश्मीर में फैले हैं हाइब्रिड आतंकी! …एक सप्ताह में १२ धराए

• लोकल लेवल पर ले रहे हैं ट्रेनिंग
सुरेश एस डुग्गर / जम्मू
कश्मीर में एक्टिव आतंकियों की संख्या पर उठे विवाद के बीच सुरक्षाबलों ने हाइब्रिड आतंकियों पर हल्ला बोल अभियान छेड़ा है। कल भी तीन हाइब्रिड आतंकी धरे गए, जबकि एक सप्ताह में कुल १२ हाइब्रिड आतंकियों को पकड़ने के साथ ही उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।

सेना की चिनार कोर के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बडगाम के बीरवाह इलाके में चार हाइब्रिड आतंकियों को पकड़ा गया है। उनके कब्जे से तीन पिस्तौल और कुछ गोला बारूद भी बरामद किया गया है।
बता दें कि कश्मीर में हाइब्रिड आतंकियों की गिरफ्तारी पहली बार नहीं है। सुरक्षाबलों ने रविवार को कश्मीर के कुलगाम जिले में दो आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ किया और पांच हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा पकड़े गए आतंकियों के पास से दो पिस्तौल, तीन हथगोले, एक यूबीजीएल और कुछ गोला बारूद जब्त किया गया। इससे पहले पिछले हफ्ते भी तीन ऐसे ही हाइब्रिड आतंकी धरे गए थे।

रक्षाधिकारी व पुलिस अधिकारी अब मानते हैं कि कश्मीर में उन्हें एक्टिव आतंकियों से अधिक खतरा हाइब्रिड आतंकियों से है। वे भीड़ में छुपे हुए चेहरे हैं, जिनकी पहचान आसान नहीं है। वे स्वीकार करते हैं कि उन्हें लोकल लेवल पर हथियारों खास कर पिस्तौल से फायर करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही अधिकारी इस पर भी चिंता प्रकट करते हैं कि हाइब्रिड आतंकियों को जिन स्थानीय ठिकानों पर ट्रेनिंग दी जा रही है, उनका अभी तक पर्दाफाश नहीं हो सका है। एक सूत्र के अनुसार, अनंतनाग में ७ दिनों तक चली जंग में मारे गए उजैर खान को भी लोकल लेवल पर ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया था। इस जानकारी के बाद सुरक्षाबलों की चिंता और बढ़ गई है।

अन्य समाचार

बोले तारे