मुख्यपृष्ठग्लैमरआउटसाइडर हूं, नेपो किड नहीं!

आउटसाइडर हूं, नेपो किड नहीं!

अबु धाबी में ‘आईफा अवॉर्ड्स’ होस्ट करनेवाले शाहरुख खान और विकी कौशल ने अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट करते हुए एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती और मजाक किया। हंसी-मजाक से सितारों का मनोरंजन करनेवाले विकी ने अवॉर्ड सेगमेंट के दौरान जब शाहरुख की टांग खींचने की कोशिश की, तो शाहरुख ने उन्हें मजाक में ‘नेपो किड’ कह दिया। शाहरुख खान ने मजाक में कहा कि वो ‘एवेंजर्स’, ‘स्पाइडरमैन’ और ‘जुरासिक पार्क’ जैसी फिल्मों को ठुकरा चुके हैं, फिर विकी कौशल ने उनसे प्रâांसिस फोर्ड कोपोला की फिल्म ‘द गॉडफादर’ को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि कोपोला साहब भी ‘द गॉडफादर’ लेकर ‘मन्नत’ आए होंगे? इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा, ‘कोपोला ने बहुत चक्कर लगाया, लेकिन मैंने उसे बोल दिया कि मुझे गॉडफादर की जरूरत नहीं है। मैं आउटसाइडर हूं, न कि नेपो किड। इंडस्ट्री के बच्चे इधर-उधर क्या देख रहा है?’ बता दें कि विकी कौशल पॉपुलर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे हैं।

अन्य समाचार