मुंबई के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी के मर्डर के २४ घंटे के बाद सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म `एक्स’ पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सफाया करने की धमकी दी थी, लेकिन हाल ही में किए गए प्रेस कॉन्प्रâेंस के दौरान उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कोई भी सवाल पूछने से पहले ही मना कर दिया था। प्रेस कॉन्प्रâेंस के दौरान जब उनसे सवाल पूछा तो वह भड़क गए। अब इस पर सफाई देते हुए एक बार फिर से पप्पू यादव ने कहा है कि मुंबई आ रहा हूं, सबको औकात बताएंगे। पप्पू यादव ने `एक्स’ पर लिखा, ‘देखिए मैं किसी
ट्रोलर को जवाब नहीं देता हूं, हां उन्हें बेनकाब जरूर करता हूं।’ दरअसल, शनिवार को प्रेस कॉन्प्रâेंस शुरू होने से पहले उन्होंने पत्रकारों को यह हिदायत दी थी कि लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कोई सवाल उनसे नहीं पूछा जाएगा। हालांकि, फिर भी इसको लेकर किसी ने सवाल पूछ दिया। फिर क्या था लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनते ही पप्पू यादव भड़क गए। उसके बाद पप्पू यादव ने कहा, `नहीं, ये सब बात मत पूछिए। मैंने पहले ही मना कर दिया था कि ये सब बात नहीं पूछेंगे। आप ज्यादा तेज मत बनिए।’ पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्प्रâेंस के दौरान यहकहा था, `हमको जो बोलना था ट्वीट से बोल दिए। जो जवाब देना होगा मुंबई में देंगे।