शूटर मनीष नरवाल ने पेरिस पैरालिंपिक्स २०२४ में पी१-मेन्स १० मीटर एयर पिस्टल एसएच१ में रजत पदक जीत लिया है। उन्होंने २३४.९ का स्कोर दर्ज कर अपना दूसरा पैरालिंपिक मेडल जीता। टोक्यो पैरालिंपिक्स में मनीष ने मिक्स्ड ५० मीटर पिस्टल एसएच१ इवेंट में गोल्ड जीता था। भारत ने पेरिस पैरालिंपिक्स में २ घंटे के अंतराल में ४ पदक जीते हैं। भारतीय पैरा शूटर मनीष नरवाल ने फाइनल में २३४.९ अंक हासिल किए, जिससे वह गोल्ड मेडल से चूक गए, जिसे रिपब्लिक ऑफ कोरिया के जो जियोंगडु ने २३७.४ अंक के साथ अपने नाम कर लिया। २२ वर्षीय मनीष ने कहा, ‘मैंने कड़ी मेहनत की है और मैं अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था। आज मैंने गोल्ड के लिए खेला, लेकिन मैं सिल्वर से खुश हूं।’ भारतीय शूटर ने आगे कहा, ‘मैं भारत के लोगों और सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी मदद की- कोच, सपोर्ट स्टाफ। उन्होंने मेरी बहुत मदद की।’