अपनी बातों को अपने फैंस तक पहुंचाने के लिए बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। इंस्टाग्राम पर हरेक सितारे की पर्सनल लाइफ के बारे में डे टुडे अपडेट मिलती रहती है। सोशल मीडिया पर कई सितारे एक्टिव रहते हैं। इसी लिस्ट में अब तक काजोल का नाम भी शामिल था। लेकिन अब उनके पैंâस को बड़ा झटका देते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर की है। दरअसल, काजोल ने इंस्टाग्राम से सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं, जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की बात कही। एक्ट्रेस ने लिखा, `मैं अपनी जिंदगी के सबसे कठिन परीक्षणों में से एक का सामना कर रही हूं।’ काजोल ने कैप्शन में लिखा कि मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं। काजोल के इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस काफी चिंता में हैं।