सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड एक्टर्स में से एक सारा अली खान की ऑफ स्क्रीन इमेज एक फनी और बिंदास एक्ट्रेस की है। सारा ने एक नए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपनी ‘फनी’ इमेज का नुकसान पता है। आगे उन्होंने कहा, ‘चूंकि मैं फनी हूं, लाउड हूं, मैं बिंदास हो सकती हूं, लोगों को लगता है कि मुझमें बस इतना ही है।’ सारा ने आगे कहा, ‘वो भी मैं ही हूं। अगर मैं दो कप कॉफी और पी लूं तो मैं आपके साथ एडल्ट जोक्स मारने लग जाऊंगी। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है मुझमें शालीनता नहीं है, मेरी पर्सनालिटी में कोई वजन नहीं है। लोग एक्सट्रीम में चले जाते हैं- ऐसा होगा या वैसा होगा। दोनों क्यों नहीं हो सकता? मुझमें सेन्स ऑफ ह्यूमर और सेल्फ रिस्पेक्ट एक साथ क्यों नहीं हो सकता?’