मुख्यपृष्ठग्लैमर`मैं बेहद संतुष्ट हूं।'

`मैं बेहद संतुष्ट हूं।’

गीतांजलि मिश्रा
शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में कामना पाठक को क्यों रिप्लेस किया?
कुछ निजी कारण और व्यस्तता के चलते कामना पाठक इस शो से दूर हुर्इं। खैर, किसी स्थापित किरदार को निभाना आसान नहीं होता, क्योंकि दर्शक उस किरदार और कलाकार दोनों से ही काफी गहराई से जुड़े होते हैं। मैं तहेदिल से इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे पूरा यकीन है कि मैं इस किरदार को अच्छी तरह से निभाने में सक्षम हूं, क्योंकि मैं इस किरदार की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं और मैंने इस शो को बहुत करीब से देखा है। मैं किरदार की बारीकियों को पकड़ने और इसके अपीयरेंस एवं अंदाज को बनाए रखते हुए इसे और भी दिलचस्प बनाने पर फोकस कर रही हूं। मैं राजेश की ऑन स्क्रीन प्रेजेंस और अनूठे अंदाज की प्रशंसक हूं। राजेश एक दमदार व्यक्तित्व वाली जिंदादिल और निडर महिला है। वह अपने विचारों को बेखौफ रखती हैं और अपने पति हप्पू या सास कटोरी अम्मा से कभी भी आसानी से हारी नहीं है। इसके अलावा वह घर में बॉलीवुड ड्रामा का टच और मनोरंजन भी लेकर आती है। मेरे इस शो से जुड़ने से शो में ग्लैमर का तड़का आप अवश्य पाएंगे।
शो में किस तरह के बदलाव किए जाएंगे?
देखिए, ये कॉमेडी शो है। कहानी में पहले की तरह ही अलग-अलग विषयों पर कहानियां पेश होंगी, जो हर बार नए एपिसोड में प्रस्तुत होंगी। जैसा कि आप जानते हैं राजेश उर्फ रज्जो का किरदार मैं निभाऊंगी। हमारा सिर्फ यही मकसद रहता है कि हमेशा की तरह हम दर्शकों को गुदगुदाते रहें।
लेकिन कहानी का ट्रैक आप कैसे रखती हैं?
ये शो मेरा सबसे पसंदीदा शो है। जब से ये शो ‘सोनी सब’ पर आने लगा है, उसी दिन से मैं इसे देखती आई हूं। हां, यह सच है कि बीच-बीच में मुझे यह देखने का वक्त नहीं मिला। टीवी के लिए शूटिंग में आपके १४ से १६ घंटे भी लगते हैं। शूटिंग के लोकेशन पर पहुंचना उसके लिए ट्रैवलिंग करना अनिवार्य है, मुंबई की सड़कों पर कब नहीं होती ट्रैफिक? लेकिन जब से मुझे पता चला कि मुझे यह शो करना है उस समय से मैं नियमित रूप से इस शो को देखती जा रही हूं, ताकि मुझे सारे किरदार,अभी तक की कहानी और किरदारों का ट्रैक पता चले।
इसके लिए आपने कुछ होमवर्क किया?
जैसा कि मैंने आपसे पहले कहा कि जब मेरे पास ये किरदार निभाने का ऑफर आया, तब मैंने इस शो के लगभग सभी एपिसोड को देखा। राजेश के किरदार को गहराई से समझा जो नौ बच्चों की मां है और बातचीत का लहजा समझा। सह कलाकारों के साथ मेल-मिलाप, उन्हें जानने की कोशिश की। ऐसा इससे पहले कई बार हो चुका है, जब एक कलाकार किसी शो से निकल जाता है तो उसके स्थान पर दूसरे को लिया जाता है। ऐसे में नए कलाकार को खुद को उस किरदार के अनुसार, ढालना पड़ता है। संवाद, बॉडी लैंग्वेज, मेकअप सभी का ध्यान रखना पड़ता है।
अपने बारे में आप कुछ बताना चाहेंगी?
मेरा जन्म मुंबई में हुआ। पढ़ाई और करियर की शुरुआत भी मुंबई में ही हुई। मेरी जड़ें जरूर बनारस की हैं और मैं अपने संस्कारों को कभी नहीं भूलती। मेरा बहुत छोटा परिवार है, जिसमें मां तथा दो भांजे हैं और खुशहाल जिंदगी है। २० साल से इस इंडस्ट्री में हूं और अलग-अलग किरदार करने का मौका मिला है। ‘क्राइम पेट्रोल’ से मेरी पहचान पुख्ता हुई, क्योंकि मैंने इस शो में अनगिनत किरदार निभाए हैं, जिसमें कभी चोर, कभी पुलिस, कभी सोशल वर्कर, कभी किसी की पत्नी, कभी मां। सच कहूं तो मैंने हर किरदार को बहुत एन्जॉय किया।
एक्टिंग में कैसे आना हुआ?
मैंने अभिनय को नहीं चुना, बल्कि अभिनय ने मुझे चुना है। ईश्वर के स्क्रीनप्ले में शायद यही लिखा था और मुझे इस इंडस्ट्री में मौके मिलते गए। मैंने अभी तक का सफर बिना किसी संघर्ष के पूरा किया है।
क्या कभी आपका पाला कास्टिंग डायरेक्टर से नहीं पड़ा?
मैं ‘एंड टीवी’ और प्रोड्यूसर संजय एवं बेनिफर कोहली की दिल से आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे यह नया अद्भुत अवसर दिया कि मैं ‘हप्पू की उलटन पलटन’ शो कर सकी। इंडस्ट्री में आसान नहीं है विश्वास जीतना, शायद मैं यह जीत पाई। मेरा परिवार अभिनय से कोसों दूर है, फिर मुझ पर कोई कैसे विश्वास करे?
शो ‘क्राइम पेट्रोल’ से जुड़े आपके अनुभव कैसे हैं?
शो ‘क्राइम पेट्रोल’ का अनुभव बेहद यादगार रहा। मैंने ‘कुमकुम भाग्य’, ‘नागिन-३’, ‘अभय’, ‘रंगरसिया’, ‘बालिका वधू’ जैसे कई सारे शो किए हैं, पर मुझे लोगों ने ज्यादा ‘क्राइम पेट्रोल’ में देखा और वो मुझे उससे ज्यादा पहचानते हैं और मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है। मैंने हमेशा हर किरदार को बहुत सलीके से और मन से निभाया। इस एक शो ने मुझे बहुत ज्यादा एक्सपोजर दिया। एक ही शो में दर्जनों किरदार निभाने का मौका मिलना सभी के लिए कहां संभव है? लोग मुझे पहचानते हैं। मुझे इस शो के कारण कानून की बहुत जानकारी मिली, यह एक अलग फायदा हुआ।
अपनी जर्नी से आप कितनी संतुष्ट हैं?
मेरे करियर को १०-१२ वर्ष हो चुके हैं और मैं अपने करियर से बेहद संतुष्ट हूं। एक्टिंग ने मुझे नाम, दाम, स्टेटस दिया और क्या ख्वाहिश हो सकती है?

अन्य समाचार

बोले तारे