नुराग कश्यप की नई फिल्म ‘ ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत’ ३ फरवरी को रिलीज हो गई है। फिल्म में पहली बार विकी कौशल के अपोजिट अलाया एफ नजर आईं, जिनकी परफॉर्मेंस में गजब की गहराइयां नजर आती हैं। पेश है, अलाया एफ से पूजा सामंत की हुई बातचीत के प्रमुख अंश-
• विकी कौशल को लाइमलाइट से क्यों दूर रखा गया जो फिल्म में आपके अपोजिट हैं?
वैसे इस सोच के पीछे अनुराग सर क्या चाहते थे यह तो वही बता सकते हैं। फिल्म में विकी कौशल ने डीजे का किरदार निभाया है। अनुराग सर और विकी कौशल की दोस्ती फिल्म ‘मसान’ के दिनों से है। विकी मानते हैं कि उनका करियर अनुराग सर के कारण शुरू हो पाया है। उनका रिश्ता गुरु-शिष्य जैसा है।
• कैसा रहा इस रोमांटिक फिल्म में काम करना?
देखा जाए तो प्यार-मोहब्बत के भूखे हम सभी हैं। सभी चाहते हैं कि हमें सबसे प्यार मिले। नफरत कोई नहीं चाहता। प्यार पाने के लिए प्यार बांटना भी पड़ता है यह हम इंसान भूल जाते हैं। मेरे जीवन में मुझे अपनों से बहुत प्यार मिला। कभी ऐसा नहीं लगा कि प्यार की कमी है। जीवन में कुछ खल रहा है ऐसा महसूस नहीं हुआ। मेरे लिए इस फिल्म में काम करना यादगार रहा।
• क्या आप फिल्मी माहौल में पली-बढ़ीं?
मेरे घर का माहौल कभी फिल्मी नहीं रहा। नानाजी (कबीर बेदी) और नानी (प्रोतिमा बेदी) बहुत ही पढ़े-लिखे लिटररी बैक ग्राउंड के रहे। दोनों की सोच ग्लोबल और भारतीय दोनों की मिश्रण रही। मेरी नानी दुनिया की मशहूर क्लासिकल ओडिसी डांसर थीं। उनका नृत्यग्राम बंगलुरु के निकट है। मम्मी (पूजा बेदी) हम दोनों बच्चों के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मां हैं, वो ऑथर हैं और किताबें लिख चुकी हैं। मां ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं काफी इंग्लिश और हिंदी नाटकों में भी अभिनय किया है। वो अखबारों में कॉलम लिखती हैं, कई सोशल कॉजेस के लिए मम्मी काम करती हैं। मेरा पूरा परिवार काफी पढ़ा-लिखा और सुसंस्कृत है। फिल्मी माहौल से हम दूर हैं।
• आप अपने परिवार में सबसे ज्यादा किसके करीब रही हैं?
यह कहना मुश्किल है। दुर्भाग्य से मेरी नानी का देहांत १९९८ में हुआ और मेरा जन्म १९९७ में हुआ। मुझे नानी का प्यार नहीं मिला। नाना के मैं बहुत क्लोज रही हूं।
• आप खुद में कितना बदलाव पाती हैं?
सबसे बड़ा परिवर्तन यह है कि अब मुझमें कॉन्फिडेंस आ चुका है, जो पहले नहीं था। फिल्म ‘जवानी जानेमन’ की शूटिंग पूरी होने तक मुझे यह डर लगा रहता था कि अगर मेरी परफॉर्मेंस १९-२० हुई तो मुझे फिल्म से हटाया तो नहीं जाएगा? मैं डरी-सहमी रहती थी। जब मेरी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो नानाजी ने फोन कर मुझे बधाई देते हुए कहा कि अब तुम्हें एक्टिंग करने से कोई नहीं रोक सकता। यू आर नॉट स्टार, बट ए एक्टर इज बॉर्न! उनका कॉम्प्लिमेंट सुनकर मैं आत्मविश्वास से लबरेज हो गई।
• फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में अभिनेत्री सारा अली खान की आप रिप्लेसमेंट बन गईं?
अब गड़े मुर्दे उखाड़ने से क्या फायदा? मैंने सुना था कि सारा को फिल्म में कास्ट किया गया था लेकिन उनके स्थान पर मुझे कास्ट किया गया। मेरे लिए वो सुनहरा मौका था, जिसका मुझे बेचैनी से इंतजार था। कई ऑडिशन देने के बावजूद मुझे कहीं ब्रेक नहीं मिल रहा था। जब ‘जवानी जानेमन’ का ऑफर मुझे मिला तो मैंने उसे हाथों-हाथ लिया। खैर, रिप्लेसमेंट तो अभिनय की दुनिया में चलता रहता है, इसमें कोई बुराई नहीं।
• सुना है आपकी डेब्यू फिल्म के निर्माताओं ने आपको अगली फिल्म के लिए साइन किया है?
अपनी नई फिल्मों के बारे में मैं बात न करूं, ऐसा मुझसे कहा गया है। हां, रिया कपूर की अगली फिल्म में मुझे हर्षवर्धन कपूर के अपोजिट साइन किया गया है। मैं हर्षवर्धन को लंबे अर्से से जानती हूं, हम पड़ोसी रहे हैं। मुझे उस घड़ी का इंतजार है जब फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।