अलग-अलग जगहों पर परफॉर्म कर रहे दिलजीत दोसांझ हाल ही में यूके के लंदन में परफॉर्म करते दिखे। बर्मिंघम में एड शीरन के साथ स्टेज शेयर करने के बाद दिलजीत दोसांझ बादशाह के साथ नजर आए। मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी इस शो का हिस्सा बनीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिलजीत दोसांझ हनिया आमिर को स्टेज पर बुलाते हैं। इसके बाद हानिया मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर अपना सिर हिलाती हैं। दिलजीत के बार-बार कहने पर वो स्टेज की ओर चल देती है। इस बीच दिलजीत हानिया को सुपरस्टार कहते हैं। हानिया आमिर के स्टेज पर पहुंचते ही दिलजीत अपना फेमस सॉन्ग लवर गाना शुरू कर देते हैं। इस बीच हानिया भी तालियां बजाती और मुस्कुराती नजर आती हैं। परफॉर्मेंस के बाद दिलजीत ने हानिया को माइक दिया, जिसके बाद हानिया ने कहा, ‘थैंक यू वेरी मच। हाय, लंदन। शुक्रिया बहुत-बहुत आपका।’