मुख्यपृष्ठग्लैमरमैं मर सकती थी...

मैं मर सकती थी…

बंगाली के साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकीं बंगाली एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हो रहे प्रोटेस्ट के सपोर्ट में पहुंची थीं, लेकिन उन्हें प्रोटेस्टर्स के विरोध का सामना करना पड़ा। रैली में रितुपर्णा ‘गो बैक’ के नारे लगे और इस विरोध का वीडियो वायरल हो गया। एक इंटरव्यू में रितुपर्णा ने बताया कि ‘जिस तरह से वे मुझे धक्का दे रहे थे, मैं मर सकती थी। उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। यंग लड़के और लड़कियों ने मेरी कार को पीटना शुरू कर दिया। कोई नहीं जानता था कि वे कौन थे। उनका नाम नहीं बताया गया है। वे संभवत: विरोध प्रदर्शनों में इसी तरह से शामिल होते हैं। ऐसे तत्व विरोध को गलत दिशा दे रहे हैं और लोगों का ध्यान भटका रहे हैं।’

अन्य समाचार