मुख्यपृष्ठग्लैमरनहीं भाया अश्लील डांस

नहीं भाया अश्लील डांस

अपनी डांस परफॉर्मेंस के जरिए फैंस का दिल जीतनेवाली उर्वशी रौतेला की तेलुगू फिल्म ‘डाकू महाराज’ का गीत ‘दाबिदी दाबिदी’ क्या रिलीज हुआ उर्वशी और नंदामुरी बालकृष्ण नेटिजन्स के निशाने पर आ गए। गाने में उर्वशी अपने से ३० वर्ष बड़े नंदामुरी बालकृष्ण के साथ डांस करती नजर आ रही हैं, जबकि नंदामुरी उनकी नाभि पर हाथ मारते हुए ड्रेस से खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। गाने के घटिया स्टेप्स देखकर जहां लोग कोरियोग्राफर सुरेश मास्टर की जमकर आलोचना कर रहे हैं, वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसी कोरियोग्राफी को कौन मंजूरी देता है? एक्टर ऐसे कदम उठाने के लिए क्यों राजी हो जाते हैं? बेहद शर्मिंदगी।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘युवा लड़की अपने दादाजी के साथ डांस कर रही है।’ एक ने कहा, ‘पूरी तरह घिनौना।’

अन्य समाचार