मुख्यपृष्ठग्लैमरमुझे बुरा नहीं लगता

मुझे बुरा नहीं लगता

२०१७ में ‘मिस वर्ल्ड’ बनीं मानुषी छिल्लर ने फिल्म `सम्राट पृथ्वीराज’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, बिग बजट और अक्षय कुमार की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। हालांकि, मानुषी इस बात से बिल्कुल भी हताश नहीं हुईं और हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि `मैंने बहुत मेहनत की थी, इसलिए ये निराशाजनक है। मैंने सीखा कि फिल्म बनाने के लिए बहुत सारे लोग एक साथ आते हैं और बहुत मेहनत करते हैं। एक एक्टर के तौर पर आप अपना बेस्ट दे सकते हो और फिर भी रिजल्ट आपके कंट्रोल में नहीं होता है। आप ऑडियंस को कंट्रोल नहीं कर सकते। लेकिन जैसा कि ये मेरी पहली फिल्म थी, मुझे थोड़ा लॉस महसूस हुआ। हालांकि, अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, मुझे लगता है कि मुझे जो चाहिए था फिल्म से वो मुझे मिला। मैंने बहुत कुछ सीखा। एक सेक्शन ऐसा भी है, जिन्हें फिल्म पसंद आई। हर फिल्म अच्छा नहीं करती है। आप अगर लॉजिकली देखते हो तो इंडस्ट्री में सक्सेस रेशो काफी कम है। ज्यादातर फिल्में अच्छा नहीं करती हैं। लेकिन मुझे बुरा नहीं लगता है। किस्मत से मैंने काम करना बंद नहीं किया। मैं लगातार दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हूं।

अन्य समाचार