मुख्यपृष्ठखेलजो मैं बोलता हूं, वो करता हूं...

जो मैं बोलता हूं, वो करता हूं…

आप सभी को अक्षय कुमार की फिल्म `राउडी राठौड़’ तो याद ही होगी और अगर वह फिल्म याद है तो उस फिल्म का एक खास डायलॉग `जो मैं बोलता हूं वो मैं करता हूं्…’ ये भी जरूर याद ही होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि भला अक्षय की फिल्म का डॉयलॉग और भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश डी का क्या लेना देना…? तो यह डॉयलॉग आज इसलिए याद किया जा रहा है क्योंकि चेस की दुनिया में हिंदुस्थान का परचम लहरानेवाले गुकेश का एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। जो है तो ७ साल पुराना लेकिन इस वीडियो में ये वर्ल्ड चैैपियन अपने सपने के बारे में बोलता नजर आ रहा है। इस वीडियो में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हो तो उन्होंने कहा था, `मैं बड़ा होकर युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बनना चाहता हूं।’ उस समय गुकेश १२ साल के थे। वैसे गुकेश मान गए आपको, ७ साल पहले जो आपने बोला वो करके दिखा दिया है…! बता दें कि चीन के डिंग लिरेन को मात देकर गुकेश ने न सिर्फ अपना सपना पूरा किया, बल्कि विश्वनाथन आनंद के बाद चेस की दुनिया में भारत का परचम लहराया। २०१३ के बाद पहली बार कोई भारतीय चेस का सरताज बना है।

अन्य समाचार