बॉलीवुड का बच्चन परिवार पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाया हुआ है। अभी हाल ही में बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा के आईआईएम अमदाबाद में एडमिशन को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था। हालांकि, उस समय तो नव्या ने ट्रोसर्ल को कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन अब चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘सोशल मीडिया बहुत लोगों के लिए आवाज उठाने का जरिया है। आईआईएम का हिस्सा बनना अद्भूत है। मुझे लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता। उनके फीडबैक से सीख लेती हूं, ताकि अच्छी नागरिक बन सकूं’