मुख्यपृष्ठग्लैमरट्रोलर्स की नहीं परवाह

ट्रोलर्स की नहीं परवाह

फिल्म ‘भूतनी’ की बजाय अपने बदले लुक को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी ‘नागिन’ मौनी रॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें मौनी ने खुद को ट्रोल करनेवालों की ऐसी बखिया उधेड़ी कि उन्हें ट्रोल करनेवाले चारों खाने चित नजर आए। फिल्म ‘भूतनी’ के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान मौनी के बदले रंग और रूप को देख ट्रोलर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाते हुए उन्हें प्लास्टिक सर्जरी से बचने की भी सलाह दी थी। ट्रोलर्स द्वारा ट्रोल किए जाने के बावजूद अपना मुंह न खोलनेवाली मौनी ने जब पानी को सिर के ऊपर गुजरता देखा तो ‘मैं ट्रोलर्स को तवज्जो नहीं देती’ कहते हुए उन्होंने ऐसा जोर का छक्का मारा कि ट्रोलर्स औंधे मुंह बाउंड्री के पार जा गिरे। अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मौनी ने कहा, ‘मैं देखती ही नहीं… जो फैंटम लोग बैठे हैं, अगर आप स्क्रीन के पीछे बैठ के ट्रोलिंग कर रहे हैं और उसमें आपको खुशी मिलती है, तो ऐसा ही हो।’

अन्य समाचार

इंसानियत

प्यार