मुख्यपृष्ठग्लैमरनहीं समझ आई ‘उलझ'

नहीं समझ आई ‘उलझ’

पिछले दो-तीन सप्ताहों से अभिनेत्री जाह्नवी कपूर मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई थीं। वजह थी उनकी फिल्म ‘उलझ’। गत शुक्रवार को यह फिल्म रिलीज हुई तो काफी उम्मीदें थीं। पर यह क्या, पब्लिक ने तो मानो मुंह ही मोड़ दिया। यह फिल्म पहले दिन ही थिएटर्स में धड़ाम से लुढ़क गई। अच्छे अभिनय और कहानी के बाद भी दर्शकों को फिल्म ‘समझ’ में नहीं आई। यह एक स्पाई थ्रिलर हैै। पहले दिन यह फिल्म १ करोड़ से कम ही कमा पाई। अब हर किसी का दिमाग उलझ गया है कि ‘उलझ’ बॉक्स ऑफिस पर क्यों उलझी?

अन्य समाचार