घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही…लगता था डर। अरे यह गाना हम नहीं बल्कि अभिनेत्री जरीन खान गाने लगी थीं। दरअसल, बात ही कुछ ऐसी थी। उनकी पहली फिल्म फ्लॉप हो गई थी। खैर, हिट-फ्लॉप का दौर तो यहां चलता रहता है। बात यह है कि वो सलमान खान के साथ थी और लोग उनकी तुलना कटरीना कैफ से करने लगे थे। जरीन ने हाल ही में बताया है कि फिल्म ‘वीर’ से डेब्यू के बाद कटरीना कैफ से तुलना किए जाने का उनके करियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। उन्होंने बताया, ‘मुझे घर से निकलने तक से डर लगता था क्योंकि…लोग मेरे कपड़ों पर कमेंट करते थे। ‘वीर’ के बाद उन्हें लंबे समय तक कोई काम नहीं मिला। बॉलीवुड में ऐसा भी होता है।