मुख्यपृष्ठग्लैमरआई हेट टियर्स

आई हेट टियर्स

बॉलीवुड के सुपरस्टार्स दिवंगत राजेश खन्ना की फिल्म ‘अमर प्रेम’ का एक डायलॉग ‘पुष्पा…आई हेट टियर्स’ बहुत फेमस हुआ था। अब आप सोच रहे होंगे कि भला हम आज इस डायलॉग की याद आपको क्यों करा रहे हैं तो आपको बता दें कि ये डायलॉग फिल्म में भले ही राजेश खन्ना ने बोला था, लेकिन आज बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को किसी के आंखों से निकले आंसू अच्छे नहीं लगे हैं। दरअसल, रविवार को केकेआर ने आईपीएल में जीत की हैट्रिक लगाई और एसआरएच को हराया। इस बात से दुखी टीम की मालकिन काव्या मारन की आंखों से आंसू छलक गए। बस फिर क्या था, ये बीत बिग बी को पसंद नहीं आई और उन्होंने अपने ब्लॉग में इसका जिक्र करते हुए लिखा, ‘आईपीएल फाइनल खत्म हो गया है और केकेआर ने सबसे शानदार जीत हासिल की है। एसआरएच बस मात खा गई। कई मायनों में निराशाजनक है, जो बात देखने में सबसे ज्यादा मार्मिक थी वह स्टेडियम में एसआरएच की मालकिन, प्रीटी यंग लेडी हार के बाद इमोशनल हो गर्इं और रोने लगीं। उन्होंने अपना चेहरा कैमरे से दूर कर लिया, जिससे उनके इमोशन्स कोई देख ना सके। मुझे उनके लिए बुरा लगा।’

अन्य समाचार