टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, उसके बाद उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी न मिलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में कहा, ‘मुझे अब इस बात का कोई भी अफसोस नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि अगर कप्तानी करता तो मैं इसका आनंद उठाता।’ उन्होंने आगे कहा कि जब मैंने अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था तो मुझे बहुत पहले ही प्रथम श्रेणी की कप्तानी मिल गई थी। मैंने अपनी टीम के लिए कुछ टूर्नामेंट भी जीते हैं। मुझे विश्वास है कि मेरे अंदर यह क्षमता थी, लेकिन मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि मैं अपने देश का नेतृत्व नहीं कर पाया। अश्विन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मुझे टीम का नेतृत्व करने के लिए पर्याप्त योग्य समझा गया। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं नेतृत्व के लिए पर्याप्त योग्य नहीं हूं।’
-आनंद तिवारी