बोले- सिल्लोड में पाकिस्तान जैसी स्थिति
सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का मंत्री पद चले जाने के कई महीनों के बाद दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि अब्दुल सत्तार ने मंत्री रहते हुए जो गड़बड़ियां कीं, उसके कारण उनका मंत्री पद चला गया। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी सिल्लोड में पाकिस्तान जैसी स्थिति है। महापुरुषों के नाम पर सार्वजनिक स्थानों को हड़पने का काम जारी है। सिल्लोड में जिला परिषद की चार-पांच एकड़ जमीन महानगरपालिका ने ले ली है। मीडिया से बातचीत में रावसाहेब दानवे ने कहा कि मैं राज्यसभा और विधान परिषद में नहीं जाऊंगा। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मेरे दो बच्चे विधायक हैं। अगर पार्टी ने मौका दिया तो मैं २०२९ का लोकसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अब्दुल सत्तार के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन उनके व्यवहार के तरीके के कारण सिल्लोड-सोयगांव विधानसभा क्षेत्र के लोग नाराज हैं।
उन्होंने कहा कि एक विशेष विचारधारा वाले लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। दूसरों को फायदा नहीं मिलने देना, यह उनकी विचारधारा है। मैं भी उसका विरोध करता हूं। सभी लोग अब्दुल सत्तार की विचारधारा के खिलाफ हैं।