अपनी बॉलिंग से किसी भी बल्लेबाज को घुटने पर लाने का दम रखनेवाले नंबर-१ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से दुनियाभर के बल्लेबाज खौफ खाते हैं। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि बुमराह किस बल्लेबाज से घबराते हैं या उन्हें किस बल्लेबाज को बॉलिंग करने में दिक्कत होती है। हाल ही में बुमराह चेन्नई में एक कॉलेज फंक्शन में पहुंचे, जहां उनसे सबसे मुश्किल बल्लेबाज को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए बुमराह ने कहा, ‘मैं एक अच्छा जवाब देना चाहता हूं। असल बात ये है कि मैं नहीं चाहता कि कोई मेरे दिमाग पर हावी हो जाए। मैं सभी की इज्जत करता हूं, लेकिन मन ही मन मैं खुद से कहता हूं कि अगर मैं अपना काम अच्छे से करूंगा तो दुनिया में कोई भी नहीं है जो मुझे रोक सके। मैं विरोधी की बजाय खुद को देखता हूं, हर चीज पर मेरा कंट्रोल है और अगर मैं खुद को सबसे अच्छा मौका देता हूं, तो बाकी सभी चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी।’