मुख्यपृष्ठग्लैमरफोन पर की थी गंदी बात

फोन पर की थी गंदी बात

फिल्मोद्योग में कास्टिंग काउच और ‘गंदी बात’ का सिलसिला खत्म होनेवाला नहीं है। हां, ऐसी बातें जब सामने आती हैं तब जाकर लगता है कि वहां गंदगी है वरना तो इंडस्ट्री की चकाचौंध में सब गुम हो जाता है। क्या मुंबई, क्या टॉलीवुड, क्या हॉलीवुड और क्या कॉलीवुड, सब जगह एक सी ही हालत है। पहले अभिनेत्रियां ऐसी बातें छिपा जाती थीं पर अब खुलेपन का जमाना आ गया है सो बहुत सी अभिनेत्रियां आगे आकर अपनी बात बताने लगी हैं। मलयालम अभिनेत्री रेवती संपत ने भी एक ऐसी ही घटना का जिक्र किया है। उन्होंने एक अभिनेता पर उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। रेवती ने कहा, ‘जब २०-वर्ष की थी तब उन्होंने फोन पर सेक्स पर बात की और मेरी पसंदीदा सेक्स पोजिशन के बारे में पूछा था।’ बकौल रेवती, उसने कहा था कि क्या वह उसके लिए महिलाओं का इंतजाम कर सकती हैं? अब देखते हैं इस मुद्दे पर वह एक्टर क्या सफाई पेश करता है।

अन्य समाचार