मुख्यपृष्ठग्लैमर`मैं भी कभी स्टार था, लेकिन...'

`मैं भी कभी स्टार था, लेकिन…’

`आश्रम’ के निराला बाबा से मशहूर बॉबी देओल ने साल १९९५ में फिल्म ‘बरसात’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। २८ साल की उम्र में करियर की शुरुआत करनेवाले बॉबी देओल ने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। अब बॉबी संदीप रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ में दिखाई देंगे। ये फिल्म ११ अगस्त, २०२३ को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल प्ले कर रहे हैं। यही वजह है कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए जिम में पसीने बहा रहे हैं। वैसे बॉबी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं, लेकिन उनका स्टारडम ज्यादा समय तक नहीं चला। अब बॉबी ने एक इंटरव्यू में करियर को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि ऐसा कई बार हुआ, जब लगा कि स्टारडम लंबे समय नहीं रहता है। एक्टर ने अपने करियर पर बात करते हुए कहा कि ‘मुझे पता था कि अगर मैं गिर गया तो मेरे पेरेंट्स मेरे लिए कुशन होंगे, वो मुझे बचा लेंगे, लेकिन कितना भी कुशन दे दो गिरने से दर्द तो होता ही है।’ बॉबी देओल ने कहा कि ‘आपको बना या बिगाड़ नहीं सकता और स्टारडम बहुत ज्यादा नहीं टिकता। कभी मैं एक स्टार था, लेकिन खत्म हो गया और गायब हो गया।’ बॉबी ने कहा कि लोगों ने मुझे गंभीरता से नहीं लिया। हालांकि, मुझे पता था कि मुझमें काबिलियत है, लेकिन मौका नहीं मिल पाया। मैंने एक एक्टर के रूप में अपने ऊपर काम करने की कोशिश की और सब कुछ अच्छा होता गया।’

अन्य समाचार

मैं बेटा