मुख्यपृष्ठग्लैमरकल फिर मरने की तमन्ना थी

कल फिर मरने की तमन्ना थी

आज फिर जीने की तमन्ना है… भूल जाइए कल जब मरने की तमन्ना थी। थोड़े फेर-फार के साथ फिल्म गाइड का यह गाना फैशन इन्फ्ल्युएंसर नैंसी त्यागी यह गाना गुनगुना रही हैं। हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में नैंसी ने अपने पिंक गाउन पहनकर तहलका मचा दिया। अब एक बार आपकी टीआरपी टाइट हो गई तो फिर पॉडकास्ट शुरू हो जाते हैं। सो, एक पॉडकास्ट में नैंसी ने यह खुलासा करके अपने पैंâस को हैरान कर दिया कि वे मरना चाहती थीं। ‘द रणवीर शो’ के दौरान नैंसी ने बताया कि उन्हें अपने जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा और आर्थिक संकट काफी गहरा था तो कई बार ऐसा आया कि उनके मन में मरने तक का खयाल आया था। भाई के स्कूल फीस की टेंशन…कमाई सिर्फ ६-७ हजार और इतने पैसे में क्या होता था। इसके बाद आखिरी ऑप्शन के रूप में मैंने सोचा कि चलो वीडियो बनाकर देखती हूं…कुछ हुआ तो ठीक…और आखिर परमात्मा ने सुन ली। अब इस पर तो यही कहा जा सकता है कि कोशिश करनेवालों की हार नहीं होती।

अन्य समाचार