पेरिस ओलिंपिक में १०० ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित होने के बाद खेल से संन्यास की घोषणा करनेवाली विनेश फोगाट ने एक्स’ पर लिखा, ‘मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि हमने हार नहीं मानी, हमारे प्रयास नहीं रुके, लेकिन घड़ी रुक गई और समय ठीक नहीं था। मेरी किस्मत में शायद यही था।’ उन्होंने लिखा, ‘हो सकता है कि अलग-अलग परिस्थितियों में, मैं खुद को २०३२ तक खेलते हुए देख सकूं क्योंकि मेरे अंदर संघर्ष और कुश्ती हमेशा रहेगी। मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि भविष्य में मेरे लिए क्या रखा है, लेकिन मुझे इस यात्रा का इंतजार है। मुझे यकीन है कि मैं जिस चीज में विश्वास करती हूं और सही चीज के लिए हमेशा लड़ती रहूंगी।’
इमोशनल हो गईं विनेश
हिंदुस्थान लौटते ही जोरदार स्वागत किए जाने पर देशवासियों का प्यार पाकर विनेश इमोशनल हो गर्इं और उनकी आंखों में आंसू आ गए।