मुख्यपृष्ठविश्व‘भारत पर न्यूक्लियर बम गिरा दूंगा’ ...ब्रिटेन के यूट्यूबर ने दे दी...

‘भारत पर न्यूक्लियर बम गिरा दूंगा’ …ब्रिटेन के यूट्यूबर ने दे दी बड़ी धमकी

ब्रिटेन के एक यूट्यूबर को भारत से पंगा लेना भारी पड़ गया है। उसने मजाक-मजाक में भारत पर न्यूक्लियर बम गिराने की बात कह दी थी। माइल्स रूटलेज नाम के इस शख्स को भारतीयों पर नस्लवादी टिप्पणियां करने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, यह पूरा मामला एक मीम वीडियो से शुरू हुआ, जिसे उसने एक्स पर अपलोड किया था।
ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज ने एक्स पोस्ट में लिखा कि अगर वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनेंगे तो वह आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने वाली किसी भी विदेशी ताकत पर परमाणु हमला कराएंगे। उन्होंने लिखा कि मैं भारत पर हमला कर सकता हूं। इसके बाद एक्स पर भारतीयों ने रूटलेज को जमकर ट्रोल किया, जिसके बाद रूटलेज ने नस्लवादी टिप्पणियां भी कीं।
पोस्ट किए गए वीडियो में कथित तौर पर अमेरिका में छिपे हुए साइलो से परमाणु मिसाइलें निकलती दिखाई दे रही हैं और दुनिया भर में परमाणु युद्ध की बात कही जा रही है। इसके कुछ मिनट बाद रूटलेज ने पोस्ट पर एक कमेंट करते हुए कहा कि मैं भारत पर हमला कर सकता हूं!

अन्य समाचार

आया वसंत