मुख्यपृष्ठनए समाचारतेरा भी वही हल करूंगा जो तेरी दादी का हुआ! ...भाजपा नेता...

तेरा भी वही हल करूंगा जो तेरी दादी का हुआ! …भाजपा नेता ने दी राहुल गांधी को धमकी 

– कांग्रेस दर्ज कराएगी एफआईआर
सामना संवाददाता / नई दिल्ली 
भाजपा के कई नेता अपने बड़बोलेपन की वजह से अक्सर विवादों में रहते हैं। अब  एक बार फिर से एक नता ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद देश की राजनीति में हलचल मची हुई है। वहीं, कांग्रेस राहुल गांधी को हत्या की धमकी देने वाले बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है। पार्टी बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ एफआईआर  दर्ज करा सकती है। बता दें कि अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत मिलेगी या नहीं? क्या वो गुरुद्वारे जा पाएंगे? यह चिंता सिर्फ सिखों की नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोगों की है। इस बयान को लेकर सिखों ने काफी आपत्ति जताई और इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया।  इस प्रदर्शन के दौरान, भाजपा नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा, जो तेरी दादी का हुआ।’ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर तरविंदर सिंह मारवाह का वीडियो शेयर किया था। इस दौरान उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी जी अपने पार्टी के इस नेता की धमकी पर आप चुप नहीं रह सकते हैं। यह बेहद गंभीर मामला है। आपके पार्टी की नफरत की फैक्ट्री का ये प्रोडक्ट है। इस पर कार्रवाई करनी ही होगी।

अन्य समाचार