मुख्यपृष्ठग्लैमरमैं अमेरिका नहीं जाऊंगी...

मैं अमेरिका नहीं जाऊंगी…

इससे पहले ही आप यह सोचें कि दीपिका पादुकोण कभी अमेरिका नहीं जाएंगी, तो हम आपको बता दें कि वे केवल `प्रोजेक्ट के’ के ग्रैंड लॉन्च पर अमेरिका नहीं जाएंगी। बता दें कि २०-२१ जुलाई के दिन अमेरिका के कॉमिक कॉन में प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ मूवी के ट्रेलर लॉन्च और टाइटल का खुलासा होनेवाला है। इस फिल्म के इस ग्रैंड इवेंट के लिए सुपरस्टार प्रभास और राणा दग्गुबाती जैसे सितारे वहां पहुंच चुके हैं। हालांकि, अभी खबर ये है कि इस ग्रैंड इवेंट में अदाकारा दीपिका संभवत हिस्सा नहीं लेनेवाली हैं। दरअसल, ‘प्रोजेक्ट के’ का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट और टाइटल एनाउंसमेंट इवेंट अमेरिका में होनेवाला है। मगर इस वक्त अमेरिका में इधर, खबर है कि अदाकारा दीपिका पादुकोण सैग-एफट्रा यानी स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड- अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलीविजन एंड रेडियो आर्टिस्ट ने राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका के प्रदर्शन को ज्वॉइन कर लिया है। अमेरिका की राइटर्स गिल्ड लेबर लॉ का विरोध कर रही हैं। दीपिका पादुकोण भी इस सैग एफट्रा का हिस्सा हैं। ऐसे में वो अमेरिका में होनेवाले अपनी मूवी `प्रोजेक्ट के’ के लिए आयोजित हो रहे ग्रैंड इवेंट का हिस्सा नहीं बनेंगी।

अन्य समाचार

मैं बेटा