पेरिस ओलिंपिक में जेंडर विवाद का शिकार हुईं इमाने खलीफ ने अपने मेकओवर का एक वीडियो शेयर करते हुए उन ट्रोलर्स पर पलटवार किया है, जो कह रहे कि ‘वो एक पुरुष की तरह दिखती हैं।’ वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे महिलाओं को दिखना चाहिए वैसे ही विचार के अनुरूप होने के लिए वे मेकओवर कर रही हैं। ब्यूटी कोड के साथ कोलैबोरेशन करके बनाए गए वीडियो में खलीफ के हेयरस्टाइल को एक आकर्षक ब्लो ड्राई से बदल दिया गया है। वह झुमके, गुलाबी ब्लाउज और मेकअप पहने हुए दिखाई दे रही हैं। खलीफ अपनी जेंडर पहचान पर सवालों के बीच ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद रो पड़ी थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं कि मैं एक महिला हूं और महिला ही रहूंगी।’