मुख्यपृष्ठग्लैमर‘इससे ज्यादा अभी नहीं बताऊंगी!’ ... सुनेहा ठाकुर

‘इससे ज्यादा अभी नहीं बताऊंगी!’ … सुनेहा ठाकुर

मां सिंगर और पापा ज्वेलरी व्यवसाय में, इनके आशीर्वाद से गायिका सुनेहा ठाकुर ने अपनी आवाज को निखारा और कई टीवी प्रोग्रामों के बाद अब उनका अपना लाइव बैंड भी है। इन दिनों वे वेडिंग और कॉर्पोरेट फंक्शंस में अपने सुरों का जादू बिखेर रही हैं। पेश है, सुनेहा ठाकुर द्वारा की गई बातचीत के प्रमुख अंश-

 संगीत की ओर झुकाव कब हुआ?
संगीत मुझे विरासत में मिला है। मेरे नानाजी भगवती प्रसाद मिश्रा बहुत अच्छे सिंगर थे। इसके साथ ही वे बॉलीवुड में स्टिल फोटोग्राफर भी थे। उन्होंने कई सितारों के फोटो भी शूट किए हैं। मेरी मां भी अच्छी सिंगर हैं। ऐसे में मेरे भीतर बचपन से ही संगीत की कोंपलें फूटनी शुरू हो गई थीं।

 पहली बार आपने सार्वजनिक रूप में कब गाया?
स्कूल में। मैंने स्कूल सिंगिंग कॉम्पिटीशन में लता जी का गाना ‘बच्चे मन के सच्चे…’ गाया तो उसे सुनकर टीचर्स भी रोने लगे। उस कॉम्पिटीशन में मैं फर्स्ट आई थी। इससे मेरा हौसला काफी बढ़ा।

 आपने संगीत की शिक्षा कहां ली?
मेरी पहली गुरु तो मेरी मां ही हैं। इसके अलावा भायंदर में पंडित डी.पी. अडसुल से मैंने संगीत की बारीकियां सीखीं।

संगीत आपकी पढ़ाई में बाधा तो नहीं बना?
जी नहीं। मैंने सिडनहैम कॉलेज में जान-बूझकर एडमिशन लिया था, क्योंकि इस कॉलेज में गीत-संगीत को काफी बढ़ावा दिया जाता है। वहां मुझे अपने गीत-संगीत को निखारने का काफी मौका मिला। इसका नतीजा यह हुआ कि मुझे अपना पहला जॉब गायकी के कारण ही सिटी बैंक में मिला था।

 फिर आपने वह जॉब क्यों छोड़ दिया?
मैंने चार साल बैंकिंग में जॉब किया। सिटी बैंक के अलावा एक दूसरे बैंक में भी मैंने काम किया, पर जब मुझे २०१८ में ‘हास्य जात्रा’ का ऑफर मिला तो मुझे जॉब छोड़ना पड़ा।

 ‘हास्य जात्रा’ का ऑफर कैसे मिला?
वहां म्यूजिक डायरेक्टर आमिर हडकर ने मेरा ऑडिशन लिया था और मेरी परफॉर्मेंस को देखकर मुझे सिलेक्ट किया था। इसके बाद करीब चार साल तक मैं बिजी रही। वहां मैं बैंड का हिस्सा थी और उस दौरान मैंने कई स्किट्स भी किए।

 सुना है, आपने अब अपना बैंड भी बना लिया है?
हां, मेरा अपना ‘सुनेहा ठाकुर लाइव बैंड’ है। इसी नाम से मैं परफॉर्म करती हूं। फिलहाल, मीरा-भायंदर में मुझे प्रोग्राम के काफी ऑफर्स आते हैं। खासकर वेडिंग और कॉर्पोरेट इवेंट के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी लोग मुझे बुलाते हैं। रेट्रो और नवरात्रि गाने के लिए खासकर बुलाया जाता है।

 फिल्मों में पार्श्वगायन के लिए कभी ट्राई नहीं किया?
फिलहाल तो मैं अपने बैंड में ही बिजी हूं। वैसे मैं सुनिधि चौहान के साथ स्टेज शेयर कर चुकी हूं। दिग्गज संगीतकार अनु मलिक और मीत ब्रदर्स ने मेरी आवाज की काफी तारीफ की है। ऐसे में कुछ खास होने का अहसास होता है। हां, कुछ अच्छा ऑफर आया तो जरूर विचार करूंगी।

 ‘हास्य जात्रा’ के अलावा क्या आपको टीवी से दूसरे ऑफर नहीं मिले?
हां, कई मिले थे। स्टार प्रवाह के सिंगिंग रियलिटी शो ‘मी होणार सुपरस्टार’ में टॉप-१० फाइनलिस्ट रह चुकी हूं। इसके अलावा इंडियन आइडल सीजन ६ में भी मैंने हिस्सा लिया था। इसके अलावा सोनू अब्राहम के म्यूजिक डायरेक्शन में ‘एमआईसीक्यू मदर इंडियाज क्रॉसिंग क्वींस’ के लिए मैंने एंथम गाया था, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में चुना गया था।

 आपने नवरात्रि गानों का जिक्र किया था। आपके पास बैंड भी है। तो क्या अगली नवरात्रि के लिए आपकी कोई विशेष तैयारी है?
हां, इस बार मैं अपना गाना लॉन्च करना चाहती हूं और इसकी तैयारी में लगी हूं। फिलहाल, इससे ज्यादा अभी नहीं बताऊंगी।

अन्य समाचार