मुख्यपृष्ठग्लैमरकिस किया तो कटा वीजा

किस किया तो कटा वीजा

वो आपने नाना पाटेकर का सुपरहिट डायलॉग तो सुना ही होगा कि एक मच्छर आदमी को हिजड़ा बना देता है। अब जब आप बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल से बात करेंगे तो इसी तर्ज पर उनके मुख से यह सुनने को मिलेगा कि एक ‘किस’ आपका वीजा काट सकता है। दरअसल, ये बात तो १९ साल पुरानी है पर आजकल फिल्मों की सालगिरह मनाने का सिलसिला चल निकला है। फिल्म से जुड़े सितारे उस वक्त के कुछ दिलचस्प वाक्ये शेयर करते हैं, सो अश्मित पटेल भला क्यों पीछे रहते। तो हुआ यूं कि २००५ में फिल्म ‘नजर’ रिलीज हुई थी। इसमें अश्मित के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा नायिका थीं। ‘नजर’ में अश्मित और मीरा के बीच एक जबरदस्त किसिंग सीन था। बस पाकिस्तान में बवाल मच गया कि एक हिंदुस्थानी ने पाकिस्तानी लड़की को ‘किस’ कैसे कर लिया? कुछ कट्टरपंथियों ने मामले को हिंदू-मुसलमान भी बना दिया। इसके बाद कराची में जब फिल्म दिखाई गई तो गुस्से में अश्मित का वीजा काट दिया गया। इतना ही नहीं, फिल्म के कैमरामैन का वीजा भी काट दिया गया क्योंकि उसने उस सीन को शूट किया था। अब पाकिस्तानियों की इस हरकत पर आप या तो हंस सकते हैं या फिर मन करे तो अपने बाल नोच सकते हैं।

अन्य समाचार