मुख्यपृष्ठनए समाचारनिर्मला के नजरिए से देखें तो मोदी के प्रचार-प्रसार में गोते लगाने...

निर्मला के नजरिए से देखें तो मोदी के प्रचार-प्रसार में गोते लगाने वाला बजट

राजेश सरकार / प्रयागराज

बजट की आलोचना करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि यह बजट यदि निर्मला सीतारमण के तरीके से देखेंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारनामों के प्रचार प्रसार के समंदर में गोते लगाने जैसा है, लेकिन बजट को बजट के तरीके से समझना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025 – 26 का बजट 50 लाख 65 हजार करोड़ का है, लेकिन 31 मार्च 2026 तक देश पर 196 लाख करोड़ का कर्ज हो जाएगाl इस 50 लाख 65 हजार के बजट में 12 लाख 76 हजार करोड़ रुपए सरकार अपने द्वारा लिए गए कर्जों के ब्याज के भुगतान के लिए खर्च करेगीl अब बाकी बजट में पैसों का खर्च कहां और किस प्रकार किया जाएगा, इसका भगवान मालिक हैं, क्योंकि इस बजट में पूंजीपतियों को सब कुछ दिया गया है, गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए कुछ भी नहीं है।

अन्य समाचार