मुख्यपृष्ठटॉप समाचारशिवसेना के कंधों पर बैठकर दिल्ली पहुंचे लोग अगर लात ही मार...

शिवसेना के कंधों पर बैठकर दिल्ली पहुंचे लोग अगर लात ही मार रहे हैं तो टांग पकड़कर फेंक दो! …‘मार्मिक’ के स्थापना दिवस पर गरजे उद्धव ठाकरे

मोदी-शाह के पीछे धधकती मशाल लगाओ

मेरे दादा और पिता ने मिलकर उस समय सामाजिक लड़ाई के लिए ‘मार्मिक’ शुरू की थी। आज फिर से वैसी ही परिस्थिति आ गई है।

सामना संवाददाता / मुंबई
हमारा ही उपयोग करके मुंबई और महाराष्ट्र के ये द्वेषी, हमारे कंधों के सहारे आज दिल्ली में बैठे हैं। अब वहां बैठकर हमें ही लात मारने की बात करते हैं, तो ऐसे लोगों की टांग खींचकर उतार दो। ऐसा जोरदार हमला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर अप्रत्यक्ष रूप में किया। उन्होंने कहा कि एक समय था कि मुंबई से धरतीपुत्रों का ही महत्व खत्म किया जा रहा था। आज समय जरूर बदला है, लेकिन परिस्थिति वही है। ऐसे में महाराष्ट्र और मुंबई के साथ द्वेष रखने वालों को पलीता लगाना चाहिए। प्रबोधन प्रकाशन की पत्रिका ‘मार्मिक’ के ६४वें स्थापना दिवस के अवसर पर कल शिवसेनापक्षप्रमुख शिवाजी मंदिर नाट्य गृह में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठकर महाराष्ट्र और मुंबई को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि उनके पीछे पलीता लगाना चाहिए। अब उनके पीछे इस धधकती मशाल से ही उन्हें पलीता लगाएंगे। मशाल चिह्न का चयन ही इसलिए किया है, क्योंकि पलीता का दूसरा नाम मशाल है। उन्होंने कहा कि एक दौर था, जब मुंबई में मराठी लोग को नौकरी नहीं, स्थान नहीं, उन्हें बाहर किया जा रहा था। लेकिन स्थानीय लोकाधिकार समिति के तहत शिवसेना के तमाम नेताओं ने मराठी लोगों को न्याय दिलाया था। मेरे दादा और पिता ने मिलकर उस समय सामाजिक लड़ाई के लिए ‘मार्मिक’ शुरू की थी। आज फिर से वैसी ही परिस्थिति आ गई है। उन्होंने कहा कि मार्मिक, शिवसेना और सामना एक चमत्कार है। शिवसेना से पहले मार्मिक था, मेरे दादा ने पत्रिका शुरू की थी। उनसे आज जुड़कर सभी लोगों ने सामर्थ्यपूर्वक काम किया। मुझे खुशी है कि मैं उस परंपरा को लेकर आगे चल रहा हूं। आप जैसे लोग मेरे साथ संकट में खड़े हैं तो मुझे घबराने की क्या जरूरत?

शिवसेना के साथ गद्दारी करने वाले शिंदे गुट पर भी हमला बोला। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यहां ऐसे लोग भी हैं, जो ‘मार्मिक’ में यदि विज्ञापन बढ़ जाएगा तो उठकर उसके अपना होने का दावा करेंगे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे किसी होटल में सभी कमरे बुक हो जाएं और उनमें से सबसे ज्यादा कमरा बुक करने वाला आदमी बोले कि होटल का मालिक वो है, क्योंकि उसने सबसे ज्यादा कमरे बुक किए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘मार्मिक’ आज ६४ साल पूरे कर चुका है लेकिन इसकी धार अभी भी वैसी ही है। उम्र सबकी होती है, लेकिन जब आदमी मन से हार जाता है तब वह बुड्ढा हो जाता है। यह संयोग ही है कि जिस वक्त ‘मार्मिक’ शुरू हुआ, उस वर्ष मेरा जन्म हुआ। सभी के सहयोग और आशीर्वाद से मैं शिवसेना की परंपरा को लेकर आगे बढ़ रहा हूं। उन्होंने शिवसेना के उन लोगों की जमकर तारीफ की जो उनके साथ जुड़कर शिवसेना की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शिवसेना नेता सुभाष देसाई, दिवाकर रावते सहित तमाम लोगों की सराहना की।

अन्य समाचार