मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाराष्ट्र को बचाना है तो गद्दारों को दफनाना होगा! ...कहा, इस बार...

महाराष्ट्र को बचाना है तो गद्दारों को दफनाना होगा! …कहा, इस बार विधानसभा चुनाव में धधकेगी मशाल

भगवा का स्वाभिमान बचाने को हम तैयार
गंगापुर, बैजापुर, कन्नड़ सभा में गरजे आदित्य ठाकरे
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र पर गद्दारों का राज है, भगवा का स्वाभिमान दांव पर लगा है। अगर महाराष्ट्र को बचाना है तो गद्दारों को दफनाना होगा। अगले विधानसभा चुनाव में मशाल की धधक में गद्दारों का दहन करना होगा। इन शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, युवासेनाप्रमुख, विधायक आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार और बीजेपी पर हमला बोला। वे छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित शिवसंकल्प सम्मेलन में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे गद्दारों और अत्याचारी सरकार को सबक सिखाने के लिए हम सभी को एक साथ आना होगा। अगर हम वङ्कामूठ बनकर एकजुट हो जाएं तो महायुति सरकार को उनके कर्मों की सजा दे सकेंगे। आदित्य ठाकरे ने कहा कि वह महाराष्ट्र में सत्ता पलट सकते हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की ओर से कल छत्रपति संभाजीनगर में गंगापुर, वैजापुर और कन्नड तालुका में शिव संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने महायुति पर जमकर निशाना साधा।
आदित्य ठाकरे ने राज्य की शिंदे सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर महिलाओं के लिए झांसा देने वाली योजनाएं लाने के मामले में भी जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में दो मंत्री ऐसे गद्दार हैं, एक तो यहां के पालक मंत्री हैं, जो राज्य की सांसद सुप्रिया बहन को खुले तौर पर गाली दे रहे हैं। लेकिन इस सरकार ने उन्हें बड़ा विभाग दिया है और साथ में यहां का पालकमंत्री भी बनाया है।
भाग खड़े हुए भाजपाई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, युवासेनाप्रमुख, विधायक आदित्य ठाकरे कल छत्रपति संभाजीनगर के दौरे पर थे। सुबह बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने राम होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जहां आदित्य ठाकरे ठहरे हुए थे। लेकिन उसी वक्त शिवसेना नेता अंबादास दानवे के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें करारा जवाब दिया। हालत यह हुई कि भाजपाई वहां से जान बचाकर भाग गए। इस घटना के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि कल हमने प्रधानमंत्री के सामने संस्कृति के खिलाफ एक विकृति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। उनका देश में बड़ा पद है। मेरे पास क्या पद है? मेरे होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के बजाय, उन्हें हमारे साथ उस भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि यदि हम अपना आत्म-सम्मान बढ़ाना चाहते हैं, तो हमें इस महायुति की सरकार को बदलना होगा। अगला चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है। महायुति की भ्रष्ट सरकार को हम उखाड़ फेंकेंगे। इस वादे के साथ हमें अभी से चुनाव की तैयारी में लग जाना है।

शिवराय का अपमान कदापि सहन नहीं होगा
मालवण स्थित शिवराय का स्मारक महज आठ महीने में ही ध्वस्त होने के मामले में आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के आराध्य देवता छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

अन्य समाचार