मुख्यपृष्ठनए समाचारयामी आईं तो कंगना होंगी फेल! ... मंडी सीट पर भी मंडराया...

यामी आईं तो कंगना होंगी फेल! … मंडी सीट पर भी मंडराया भाजपा के लिए खतरा

सामना संवाददाता / शिमला
मंडी से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट देकर ऐसा लगता है मानो भाजपा ने फतह हासिल कर ली है पर जरा ठहरिए। खबरों का बाजार गर्म है कि कंगना के सामने कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक फेम अभिनेत्री यामी गौतम को उतार सकती है। अगर ऐसा होता है तो मंडी सीट पर भी खतरा मंडरा सकता है और यामी के आने से कंगना फेल हो सकती हैं।
बता दें कि यामी के आ जाने से मंडी में भाजपा की राह आसान नहीं रह जाएगी। कांग्रेस इस सीट से प्रतिभा सिंह को उतारना चाहती है, लेकिन वह चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं। चर्चा है कि कांग्रेस इस सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को उम्मीदवार बना सकती है। हालांकि, कांग्रेस, यामी गौतम के चुनाव लड़ने की संभावना को फिलहाल अफवाह बता रही है। गौरतलब है कि भाजपा के कई उम्मीदवार हार के डर से मैदान छोड़ चुके हैं। भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इसके अलावा यूपी के बाराबंकी से एक वीडियो सामने आने के बाद उपेंद्र सिंह रावत ने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। इसी तरह मेहसाणा से उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी अपनी दावेदारी वापस ले ली। दिल्ली से डॉ. हर्षवर्द्धन ने तो संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इसी तरह वडोदरा से रंजन भट्ट और साबरकांठा से भीकाजी ठाकोर ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

अन्य समाचार