मुख्यपृष्ठनए समाचारयूनिफॉर्म बढ़िया नहीं दे सके तो कम से कम छात्रों को अच्छा...

यूनिफॉर्म बढ़िया नहीं दे सके तो कम से कम छात्रों को अच्छा भोजन दो! …अंबादास दानवे का मुख्यमंत्री पर हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
ठाणे स्थित कलवा के एक निजी स्कूल में घटिया भोजन खाने से बड़ी संख्या में फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। यह सरकार यदि बढ़िया यूनिफॉर्म नहीं दे सकती है, तो कम से कम बच्चों को अच्छा भोजन तो दें। इन शब्दों में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने मुख्यमंत्री पर जोरदार निशाना साधा। शिंदे-भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के विकास कार्यों के नाम पर भारी गड़बड़ी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इसी तरह मंगलवार को मुख्यमंत्री के ठाणे के कलवा स्थित एक स्कूल में छात्र फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। स्कूल का खाना खाने के बाद ३८ छात्र पेट दर्द और उल्टी से पीड़ित हो गए। उन छात्रों को इलाज के लिए ठाणे मनपा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले घटिया यूनिफॉर्म और अब सरकार पर छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप लग रहा है। इसे लेकर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने सरकार पर हमला बोला है।
भोजन की होनी चाहिए जांच
अंबादास दानवे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि राज्य सरकार छात्रों के लिए नई नई घोषणाएं कर रही है। हालांकि, वास्तव में इन घोषणाएं की अक्सर पोल खुलनेवाली खटनाएं सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल शुरू होने के छह महीने बाद भी छात्रों को यूनिफॉर्म नहीं मिलता है। ऐसे में स्कूलों में भोजन की गुणवत्ता भी गिर गई है। फूड प्वाइजनिंग होने तक इस कदर खराब समानों की आपूर्ति सरकार की शून्य इंसानियत को दर्शाता है। विशेष रूप से मुख्यमंत्री शिंदे के जिले की यह स्थित है। ऐसे में अन्य जिलों में किस तरह की स्थिति होगी यह सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

अन्य समाचार