मुंबई। मूक जीवों के प्रति हिंसा के बढ़ते मामलों को लेकर ‘जैसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति’ निरंतर सचेत होकर कार्रवाई करती रही है। पिछले दिनों भायंदर-पश्चिम में नाना-नानी पार्क, फ्लाईओवर के नीचे, ९० फीट रोड पर एक कुतिया के पिल्लों को उससे दूर करके कहीं और ले जाया गया तो पीड़ित और बेचैन मां के दर्द को समझते हुए इस क्रूर कृत्य के विरुद्ध जीवदया सेनानी चेतन दवे और संध्या गेमावत ने जनता का ध्यान आकर्षित किया और आवाज उठाई। तब ‘जैसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति’ के पदाधिकारियों और जीवदया सेनानियों ने इस मुद्दे को सभी स्तरों पर पुरजोर ढंग से उठाया। जब मामला पुलिस तक पहुंचा और अखबारों व सोशल मीडिया के माध्यम से खबर फैली तो कुतिया से बच्चों को दूर करने वालों ने सात में से छह बच्चों को वापस लाकर वहां रख दिया। सीसीटीवी कैमरे से इस वारदात की पूरी फुटेज मिलने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण कल जैसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. एम एल गुप्ता, महासचिव डॉ. नरेंद्र गुप्ता तथा समाजसेवी भवानी जी गाड़ोदिया के साथ अपर पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक से मिले।अपर पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक ने पूरे मामले को ध्यान से सुना और उस पर कार्रवाई के लिए आदेश दिया।