– रो-रोकर हालात बयां करते व्यक्ति का वीडियो हुआ वायरल
सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में महायुति को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा था। यहां उसकी करारी हार हुई थी। इसके बाद वोटरों को लुभाने के लिए ‘ईडी’ सरकार ने कई योजनाएं शुरू कीं। इनमें सबसे प्रमुख है लाडली बहन योजना। चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद अब खबर है कि अजीत पवार के कार्यकर्ता लाडली बहनों को धमकाते हुए कह रहे हैं कि वोट नहीं दिया तो दिए हुए पैसों की वसूली होगी। इसके लिए कार्यकर्ता लाभार्थियों के फोटो व अन्य डिटेल ले रहे हैं। इस बारे में एक व्यक्ति का वीडियो भी वायरल हुआ है जो रो-रोकर अपना डर व दुख बयां कर रहा है।
अजीत गुट की धमकी से डरी हुई हैं लाडली बहनें!
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव हारने के बाद महायुति की हालत पतली हो गई है। विधानसभा में कहीं सूपड़ा साफ न हो जाए इस डर से राज्य की ‘ईडी’ सरकार ने कई योजनाएं शुरू कीं। इनमें सबसे प्रमुख योजना लाडली बहन योजना है। मगर अब लाडली बहनों को महायुति का घटक दल अजीत पवार गुट धमका रहा है कि वोट नहीं दिया तो पैसा वापस ले लेंगे। ऐसे में लाडली बहनें डरी हुई हैं। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
बता दें कि १,५०० रुपया लाडली बहनों को देनेवाली सरकार का अब रुख बदलता नजर आ रहा है। बारामती में अजीत पवार गुट के कार्यकर्ता उन महिलाओं की तस्वीरें ले रहे हैं, जिन्हें लाडली बहन योजना के तहत पैसा मिला है। इसके साथ ही वे वोट न देने पर पैसे वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। इस तरह का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति मीडिया से बात करते हुए फूट-फूट कर रो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अभी तक अजीत पवार गुट की ओर से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का रणसंग्राम जारी है। विधानसभा में कई दिलचस्प मुकाबले होंगे। उनमें से एक बारामती निर्वाचन क्षेत्र में अजीत पवार और उनके भतीजे युगेंद्र पवार के बीच की लड़ाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को लोकसभा चुनाव में हार मिली थी इसलिए अजीत पवार ने अपना ध्यान बारामती सीट पर केंद्रित किया है। ऐसा देखा जा रहा है कि वे मतदाताओं से भावनात्मक समर्थन पाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर यह बात सामने आई है कि उनके कार्यकर्ता लाडली बहनों से दिए गए पैसों को वापस लेने की धमकी दे रहे हैं।