सामना संवाददाता / मुंबई
इस बेकार व्यक्ति ने नागपुर में आकर कहा कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार को खत्म करो। हिम्मत है तो यहां आकर देखो। महाराष्ट्र किसे खत्म करता है, वह दिखा देंगे! इस तरह की चुनौती शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने दी है। इस दौरान ‘जय भवानी, जय शिवराय’, ‘उद्धव साहेब आगे बढ़ो, हम आपके साथ हैं’ जैसे नारों से ‘मातोश्री’ का समूचा परिसर गूंज उठा। भाजपा नेता दिनेश परदेशी कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष में शामिल हुए। इस अवसर पर उद्धव ठाकरे बोल रहे थे।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति को करारा झटका दिया, जबकि महाविकास आघाड़ी पर वोटों की बारिश कर दी। अब विधानसभा चुनाव के दौरान भी कई सर्वे रिपोर्ट बता रही हैं कि महाविकास आघाड़ी को अच्छी जीत मिलेगी। इसी बीच भाजपा को छत्रपति संभाजीनगर से एक और बड़ा झटका लगा है। भाजपा नेता दिनेश परदेशी कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष में शामिल हो गए। इस अवसर पर बोलते हुए शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के नागपुर में दिए गए बयान पर जमकर खबर ली। उन्होंने सीधे तौर पर चुनौती दी कि ‘हिम्मत है तो आकर देखो, महाराष्ट्र किसे खत्म करता है, वह दिखाते हैं।
बेकार नहीं कर सकते अधीन
महाराष्ट्र वीरों का है!
शिवसेनापक्षप्रमुख की दो टूक
भाजपा नेता दिनेश परदेशी कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष में शामिल हो गए। इस अवसर पर बोलते हुए शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के नागपुर में दिए गए बयान पर जमकर खबर ली। उन्होंने कहा कि कल एक बाहरी ‘बेकार’ व्यक्ति नागपुर में आकर गया और हमें खत्म करने की बात कही। अभी तक मैंने उस भाषण को नहीं सुना है, लेकिन ये ‘बेकार’ महाराष्ट्र को अपने अधीन करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें इस बात का भान नहीं है कि यह महाराष्ट्र वीरों का है।
दिनेश परदेशी के पक्ष प्रवेश पर बोलते उद्धव ठाकरे ने कहा कि पिछले हफ्ते मैं वैजापुर गया था। उसी समय दिनेश परदेशी का प्रवेश होनेवाला था। अब यह उल्टी यात्रा शुरू हो गई है। आप भारतीय जनता पार्टी से शिवसेना में शामिल हुए हैं। उद्धव ठाकरे ने भाजपा के निष्ठवानों से पूछा कि आप कट्टर भाजपा कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि आपके बीच मिलावट का कार्यक्रम शुरू हो गया है, क्या आप इसे स्वीकार करते हैं? उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के नाम पर इन्होंने जो आतंक मचाया है, वह हिंदुत्व हमारा नहीं है। उन्होंने एक बार वापस स्पष्ट किया कि हमारा हिंदुत्व अलग है।