मुख्यपृष्ठखेलहिम्मत हो तो...!.. सानिया से शादी पर भड़का शमी

हिम्मत हो तो…!.. सानिया से शादी पर भड़का शमी

अब भई… किसी के साथ इतना भी मजाक मत करो कि बंदा सीधे भड़क ही जाए। वह भी किसी गंभीर मुद्दे को लेकर… ना बाबा ना! अब भारत के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी और टेनिस स्टार सनसनी सानिया मिर्जा का मुद्दा ही ले लो। इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की अफवाहें बड़ी तेजी से फैल रही हैं। दोनों की शादी को लेकर कई मीम्स भी बन चुके हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक सानिया का तो कोई बयान नहीं आया है, लेकिन हां, उनके पिताजी ने इस बात का खंडन किया है। लेकिन अभी तक शमी, जो चुपचाप इन अफवाहों को सुन रहे थे, अब भड़क गए हैं। दरअसल, शमी ने यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत में सानिया मिर्जा के साथ शादी की अफवाहों पर कहा कि लोगों को सोच समझकर मीम्स बनाने चाहिए। किसी के लिए वह मजाक होता है और किसी की वह जिंदगी से जुड़ा होता है। तेज गेंदबाज ने ऐसी अफवाह फैलानेवालों को चुनौती दे दी कि हिम्मत है तो वे वैरिफाइड पेज से ऐसा कुछ करके दिखाएं। शमी ने कहा, ‘आज आप वैरिफाइड पेज नहीं हो, आपका पता नहीं, आपकी जानकारी नहीं है तो आप कुछ बोल सकते हो। मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा इस प्लेटफॉर्म पर कि अगर आप में दम है तो वैरिफाइड पेज से बोलकर दिखाओ। फिर हम बताते हैं कि आप कितने पानी में खड़े हो। दूसरे की टांग खींचना या दूसरे को गड्ढे में धकेलना बड़ा आसान है। थोड़ा सक्सेस होकर दिखाओ। थोड़ा अपना लेवल ऊपर कर दिखाओ। अपनी फैमिली का साथ पकड़कर दिखाओ। तब मैं मानूंगा आप अच्छे इंसान हो।’

अन्य समाचार