• एक महीने की मोहलत देते हैं, नहीं तो गोली मार देंगे!
• सुनील राऊत के फोन पर ‘हिंदी’ में धमकी
सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपाई सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के जरिए विरोधी एवं विपक्षी दलों के नेताओं को डराने, धमकाने, तोड़ने का प्रयास करने के आरोप पहले ही लगते रहे हैं। लेकिन अब भक्तों के जरिए विपक्ष के नेताओं को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले भी सामने आने लगे हैं। ऐसा कल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत और उनके भाई विधायक सुनील राऊत के मामले में देखने को मिला है, जिन्हें कल जान से मारने की धमकी दिए जाने की जानकारी सामने आई। जिन्हें केंद्र और राज्य की सत्ताधारी पार्टी से सवाल पूछने पर गोली मारने की धमकी दी जा रही है।
बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है। एनसीपी प्रमुख को ट्विटर के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई के पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि सौरभ पिंपलकर नामक ट्विटर हैंडल पर शरद पवार को नरेंद्र दाभोलकर जैसा हाल करने की
धमकी दी गई, जिसके बाद सांसद सुप्रिया सुले ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की। धमकी भरे मैसेज भेजनेवाले सौरव पिंपलकर नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भाजपा का समर्थक होने का दावा किया है। सुले ने बताया कि धमकी देनेवाले के फॉलोअर्स ने भी आपत्तिजनक मैसेज किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से धमकी दी गई है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सुले ने मांग की है कि गृहमंत्री इस मामले पर तुरंत ध्यान दें। इस मामले में सुले कल मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने भी पहुंची थीं, वहीं विधायक सुनील राऊत ने कहा कि संजय राऊत और मुझे कल से जान से मारने के फोन आ रहे हैं और सुबह मीडिया से बात नहीं करने के लिए कहा गया है। मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य के गृहमंत्री को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। हालांकि इस मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों पकड़े गए लोगों से पूछताछ चल रही है। दोनों व्यक्तियों को पूर्वी उपनगर गोवंडी से पकड़ा गया।
गृह मंत्री फडणवीस को पत्र
संजय राऊत ने इस संबंध में गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है कि पिछले दो दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति मुझे ९९३०५४०१०८ नंबर से फोन कर धमकी दे रहा है और कह रहा है कि वह मुझे गोली मार देगा। मेरे भाई विधायक सुनील राऊत के पास भी इसी तरह के फोन आ रहे हैं। धमकी देनेवाला बोल रहा है कि महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बात करना बंद करो नहीं तो गोली मार देंगे। मुझे पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। आपको भी इसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चिंता की बात यह है कि मुझ पर हमले की साजिश रचने वाले ठाणे के गैंगस्टर की फोटो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ होर्डिंग्स पर लगाई गई है। अब मुझे मिल रही नई धमकियों की रिकॉर्डिंग मुंबई पुलिस कमिश्नर को भी भेज दी गई है। संजय राऊत ने इस पत्र में जिक्र किया है कि वह यह पत्र आपकी जानकारी के लिए दे रहे हैं। उन्होंने इस पत्र की कॉपी पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर और विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती को भी दी है।
फडणवीस से चार बार कहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि हमारे साथ कुछ अप्रत्याशित अनहोनी हो जाए, यही सरकार की इच्छा है। अतीत में कई बार मिल चुकी धमकियों से गृह मंत्री को चार बार अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। कुछ दिनों से एक गुंडे की मुख्यमंत्री और उनके बेटे के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यह वही गुंडा था, जिसने मुझ पर हमला करने की योजना बनाई थी। मैंने गृह विभाग को सबूत भी दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मीडिया से बात करते हुए संजय राऊत ने कहा, इसके उलट उस गुंडे को पुलिस सुरक्षा दी गई थी।
सुप्रिया सुले की चेतावनी, गृह विभाग होगा जिम्मेदार!
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को सोशल मीडिया पर ‘तुम्हारा जल्द दाभोलकर होगा’ ऐसे शब्दों में जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर राज्य की राजनीति गर्म हो गई है। इस संदर्भ में राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कल पुलिस आयुक्त से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर शरद पवार को कुछ भी होता है, तो इसके लिए देश और राज्य का गृह विभाग जिम्मेदार होगा। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में मतभेद जरूर होते हैं, अब इसका द्वेष आज समाज में पैâलाया जा रहा है, जिस तरह नेताओं को धमकियां मिल रही हैं, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। इसको क्या कहेंगे, यह गुंडाराज नहीं तो क्या है? ऐसा सवाल सुले ने किया।
…यह सरकार प्रायोजित आतंकवाद है – संजय राऊत
शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और मुझे सरकार प्रायोजित आतंकवाद से खतरा है। उन्होंने तल्ख टिप्पणी भी की कि आखिर इस राज्य में हो क्या रहा है।
पवार की सुरक्षा का रखेंगे पूरा ख्याल – मुख्यमंत्री
शरद पवार राज्य ही नहीं बल्कि देश के वरिष्ठ नेता हैं और हर कोई उनका सम्मान करता है, उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पुलिस को जरूरत पड़ने पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
बर्दाश्त नहीं करेंगे ऐसी धमकियां – फडणवीस
महाराष्ट्र की राजनीति की लंबी परंपरा रही है। यद्यपि हमारे बीच राजनीतिक स्तर पर मतभेद हैं, व्यक्तिगत स्तर पर कोई मतभेद नहीं हैं। सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए किसी भी नेता को धमकाना या मर्यादा लांघना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस ऐसे मामले में कानूनी कार्रवाई जरूर करेगी।