मुख्यपृष्ठग्लैमरकहो तो सो जाऊं!

कहो तो सो जाऊं!

फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के साथ अक्षय कुमार एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्म ६ अक्टूबर, २०२३ को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म १९८९ के रानीगंज कोलफील्ड की वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है, जिसने पश्चिम बंगाल को हिलाकर रख दिया था। फैन द्वारा किए गए सवाल का अक्षय कुमार कुछ ऐसा जवाब दिया कि लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हुए जा रहे हैं। हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, अक्षय कुमार ने फिल्म के गाने ‘जलसा २.०’ की रिलीज का एलान किया। जैसे ही गाना रिलीज होने की खबर फैली फैंस ‘मिशन रानीगंज’ के लिए शुभकामनाएं और प्यार भेजने लगे। इसी बीच देर रात की पोस्ट देखकर फैन ने अक्षय कुमार से पूछा, ‘सर, क्या आप अभी तक सोए नहीं?’ इस पर अक्षय कुमार ने अपने खास अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, ‘लंदन में हूं भाई, शाम के ६ बज रहे हैं, आप कहें तो सो जाऊं।’ इस फनी रिप्लाई पर लोगों ने जमकर अपना प्यार लुटाया।

अन्य समाचार