मुख्यपृष्ठखबरेंसड़क पर दिखे गड्ढे तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार! मनपा आयुक्त की चेतावनी

सड़क पर दिखे गड्ढे तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार! मनपा आयुक्त की चेतावनी

सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में सड़कों और पुलों का प्रबंधन मनपा सहित विभिन्न सरकारी निकायों द्वारा किया जाता है। लेकिन स़ड़क के गड्ढों को देखते हुए मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने बिना किसी का इंतजार किए नागरिकों की असुविधा को दूर करने के लिए सबसे पहले सड़क की मरम्मत करने का आदेश सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिया।
आयुक्त ने अधिकारियों को चेताया और कहा कि सड़क पर गड्ढे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और गड्ढों को भरने का काम युद्धस्तर पर किया जाए। अपनी-अपनी सीमा में आनेवाली सभी सड़कों का निरीक्षण किया जाए और जहां आवश्यक हो मरम्मत की योजना बनाई जाए। मरम्मत के बाद इंजीनियर स्वयं सुनिश्चित करें कि कहीं गड्ढे नजर न आएं। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के अधिकारी भी अपनी-अपनी सड़क सीमा में गड्ढों का सर्वे करें।
आयुक्त ने कहा कि एमएसआरडीसी और लोक निर्माण विभाग के नितिन कंपनी-वैâडबरी जंक्शन फ्लाईओवर, माजीवाड़ा फ्लाईओवर, भिवंडी-नासिक रोड, घोड़बंदर रोड, वाघबिल में सड़क की स्थिति की बारीकी से निगरानी करनी चाहिए। खासकर नासिक रोड की तुरंत मरम्मत की जानी चाहिए। आयुक्त ने कहा, अगर यातायात जाम होता है तो इसका सीधा असर शहर के यातायात पर पड़ता है। मैस्टिक पद्धति से भरे जाएंगे गड्ढे
ठाणे मनपा क्षेत्र में सड़क मरम्मत के लिए मैस्टिक पद्धति अपनाई जा रही है। इसके अब तक अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। मनपा आयुक्त ने मेट्रो, लोक निर्माण विभाग और एमएसआरडीसी को भी यही विकल्प अपनाने का सुझाव दिया। आयुक्त ने कहा कि सड़क खराब पाए जाने पर १२ घंटे के भीतर यदि उसकी मरम्मत इस तकनीक द्वारा की जाए तो रिजल्ट अच्छा आता है।

अन्य समाचार