मुख्यपृष्ठनए समाचारबदलापुर में नाले पर अवैध कब्जा ... राकांपा ने किया हथौड़ा आंदोलन!...

बदलापुर में नाले पर अवैध कब्जा … राकांपा ने किया हथौड़ा आंदोलन! …अतिक्रमण नहीं हटा तो अधिकारी के टेबल पर गिरेगा ‘हथौड़ा’

अनिल मिश्रा / बदलापुर
बदलापुर में इन दिनों बिल्डरों द्वारा नपा अधिकारियों से मिलीभगत कर नाले को हड़पने का जोरदार अभियान शुरू किया गया है। अतिक्रमण से नालों की चौड़ाई लगातार कम हो रही है, जिससे नालों का पानी रिहायशी इलाकों में आने का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए राकांपा (शरदचंद्र पवार) की तरफ से ‘हथौड़ा’ आंदोलन शुरू किया गया है। इस आंदोलन के तहत राकांपा कार्यकर्ताओं ने बिल्डर द्वारा अवैध रूप से नाले पर बनाई गई दीवार को हथौड़े से तोड़ दिया, साथ ही नपा प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर नालों की चौड़ाई छह मीटर से कम हुई तो अधिकारियों के सिर व उनके टेबल पर हथौड़ा बरसाया जाएगा।
राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश महासचिव अविनाश देशमुख के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यह आंदोलन चलाया। इस मौके पर हेमंत यशवंतराव, सुशील कुमार धार्इंजे, सुभाष सूर्यराव, लक्ष्मण फुलवरे, पप्पू भोईर, चंद्रशेखर  पाटील, सुनीता चौधरी, अविनाश वाघमारे, लक्ष्मण जाधव सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

बारिश के सीजन में हो सकती है परेशानी
अतिक्रमण को लेकर अविनाश देशमुख ने बताया कि यह हथौड़ा आंदोलन बदलापुर-पूर्व से बहने वाले नाले पर बन रही दीवार के विरोध में था। उन्होंने आगे कहा कि बदलापुर में नाले का अस्तित्व बिल्डर, कुछ पूर्व नगरसेवक व भूमाफिया खत्म करना चाह रहे हैं। उनके इरादे को किसी भी हालत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। अविनाश देशमुख ने आगे कहा कि बिल्डर व भूमाफियाओं द्वारा नालों में अवैध रूप से दीवार बनाई जा रही है। इससे आने वाले समय में बारिश के सीजन में और भी परेशानी हो सकती है। अगर छह मीटर से कम नाले की चौड़ाई हुई तो अवैध अतिक्रमण निर्मूलन विभाग के सिर पर हथौड़ा तो चलेगा ही साथ ही उसके टेबल को भी हथौड़ा मारकर तोड़ दिया जाएगा।

अन्य समाचार