यूं तो तापसी पन्नू बेहद सिंपल और सरल स्वाभाव की एक्ट्रेस मानी जाती हैं। लेकिन कभी-कभी उनके कुछ बेबाक बयान उनके फैंस को चौंका देते हैं। जैसा ही हाल ही में हुुआ। उनके बेधड़क जवाब ने तो सभी की बोलती बंद कर दी। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग सेशन’ का आयोजन किया था, जहां वो फैंस के सभी सवालों का जवाब देती नजर आईं। ऐसे में एक फैन ने तापसी से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे। लेकिन इससे भी ज्यादा मजेदार तापसी का जवाब था। एक फैन ने एक्ट्रेस से पूछा, `शादी कब करोगे।’ एक्ट्रेस ने इस सवाल का तुरंत जवाब देते हुए कहा, `तो मैं कब शादी कर रही हूं? मैं अभी तक गर्भवती नहीं हूं। इसलिए अभी तो नहीं कर रही हूं, लेकिन जब करूंगी तब आपको बता दूंगी।’ वैसे तापसी…आपका यह जवाब आखिर किन एक्ट्रेसेस के लिए तंज था यह तो सभी जानते हैं…!