`मैं हॉलीवुड क्यों जाऊं, मैं यहां कंफर्टेबल हूं।’ बॉलीवुड के किंग खान कहे जानेवाले शाहरुख खान के इस बयान पर बी टाउन में जमकर चर्चा हो रही है। अब इस पर विदेश में बसकर अपनी एक्टिंग का डंका बजानेवाली प्रियंका चोपड़ा भी कूद पड़ी हैं। लगता है एक्ट्रेस को शाहरुख का यह जवाब बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, तभी तो उन्होंने एक्टर पर पलटवार किया है। एक्टर के इस जवाब पर जब प्रियंका से सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा कि `कंफर्टेबल मेरे लिए बोरिंग है।’ इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं घमंडी नहीं हूं, बल्कि आत्मविश्वासी हूं।’ उन्होंने यह भी कहा कि मैंने बहुत मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है। बेवजह मैंने समय खराब नहीं किया। एक्ट्रेस के इस बयान के सामने आने के बाद एक बार फिर से हॉलीवुड और बॉलीवुड को लेकर मुद्दा गर्म हो गया है। खैर, प्रियंका चोपड़ा के इस जवाब पर शाहरुख खान का रिएक्शन देखना बेहद दिलचस्प होगा…!